इंग्लीश का जीवन मे महत्व
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ ठाकोर जोशी इंग्लीश ट्रेनर !
- आज मैं आपको इंग्लीश के महत्व के बारे मे ओर उसे एक दम आसानी से सीख लेने के तरीके बता रहा हूँ ! ध्यान से सुनिए ओर अपनाइए !
- आज के युग मे इंग्लीश का बहुत ही महत्व है ओर इसे सीख लेना बहुत ही ज़रूरी है ! इंग्लीश के अभाव मे अच्छी नोकरी मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव ही है ! समाज मे भी उँचा स्थान मिलना मुश्किल हो जाता है ! क्यूंकी आप पार्टी वगेरा मे भी इस लिए नही जाते की दूसरे लोग इंग्लीश बोलेंगे ओर आप को मुह देखना पड़ेगा ! अगर आप इस डर को पालते पोस्ते रहेंगे तो आप कभी भी इंग्लीश नहीं बोल पाएगे ! आईए कुछ ऐसे तरीके देखते हैं जिससे की आप जल्द से जल्द इंग्लीश फ़र्राटे से बोलने लगें !
- पहले इंग्लीश की बेसिक जानकारी सीीख ले जो मैं सीखा रहा हूँ ! फिर इंग्लीश मे ही सोचना शुरू करें ! क्यूंकी जो आप सोचते हैं वो ही आपके वर्ड्स बन जाते हैं ! शुरू करें ग़लतियों को होने दीजिए सुधार दी जाएँगी ! सही उचारण कीजिए ! इसके लिए आप गूगल की या dictionary.com की मदद ले !
- डेली टीवी पे इंग्लीश न्यूज़ ज़रूर सुने ! साथ साथ मे इंग्लीश न्यूज़ पेपर भी पढ़े ! जो कुछ भी आप पढ़ते हैं उसे ज़ोर ज़ोर से पढ़े ! भाषा ओर शब्दों को याद रखने के लिए ज़ोर ज़ोर से पढ़ना बहुत ही ज़रूरी है !
- जो जो नये शब्द आप को मिलते रहें उनको अलग नोटबुक मे नोट करे ओर अपने सेंटेंस मे खूब इस्तामाल करे ! इससे ये सारे वर्ड्स आपको याद हो जाएँगे ओर आप इंग्लीश बोलने लगेंगे !
- एक घंटे रोज न्यूज़ पेपर ओर मगेजीन अपने कमरे मे ज़ोर ज़ोर से पढ़े ! इससे आपकी ज़ुबान इंग्लीश बोलने के लिए ट्रेन हो जाएगी !
- इसके बाद ये कार्यक्रम आप शीशे के सामने करें इससे आप का कोन्फिडन्स बढ़ेगा ओर इंग्लीश बोलना आपके लिए एक रूटीन सा बन जाएगा जैसे की आप अपनी भाषा बोलते हैं ! इंग्लीश बोलने की आदत बनाएँ !
- ऐसे दोस्त बनाए जो इंग्लीश बोलते हो, इंग्लीश क्लास जोईन कीजिए, इंग्लीश बोलने के मोके तलाश कीजिए ओर कोई मोका इंग्लीश बोलने का जाने मत दीजिए ! बस इन तरीकों से आप इंग्लीश बोलने मे माहिर हो जाएँगे !
- आज क लिए इतना ही. धन्यवाद ! चॅनेल सबस्क्राइब ज़रूर करे !
- Thank you for watching. Please do subscribe my channel.
- Bye for now Happy Learning.